पांच दिवसीय बुनियादी भाषा गणित प्रशिक्षण संपन्न

बच्चों को भाषा और गणित में निपुण बनाने के लिए नवीन शिक्षण संदर्शिकाओं पर आधारित पांच दिवसीय प्रशिक्षण प्रभारी डायट प्राचार्य डा संदीप राय के नेतृत्व में शनिवार को संपन्न हुआ।डायट सभागार मे आयोजित बुनियादी भाषा गणित मास्टर ट्रेनर  प्रशिक्षण में राज्य संदर्भ दाता समूह के सदस्य अरविंद ने पाचवें दिन कक्षा 1से 3भाषा गणित के   साप्ताहिक शिक्षण चक्र समेकन शिक्षण योजना, रिमिडियल ,खोंजे और जाने तथा गणितीय खेल की अवधारणा पी पी टी और समुह गतिविधियों के माध्यम से विस्तार से चर्चा की।डायट प्रवक्ता अरविंद यादव व नवनीत गिरी ने गणित को सरल विधियों को कक्षा शिक्षण के दौरान उपयोग में लाने की विधियो पर प्रकाश डाला। अंतिम सत्र में रोचक गतिविधियां कराईं।प्रभारी डायट प्राचार्य डा संदीप राय ने कहा कि आप सभी ए आर पी के आर पी शीध्र ब्लाकों पर निपुण प्रशिक्षण कराएं।जिसमे  रीयल टाईम का पालन अनिवार्य रूप से किया जाए।प्रवक्ता डा अंशुमान सिंह ने भाषा  की कक्षाओं को प्रिंट समृद्ध होना प्रथम आवश्यकता बताई। प्रशिक्षण में डायट प्रवक्ता नवनीत गिरी,मुकेश,डा अंशुमान,एस आर जी अरविंद पाण्डेय,ए आर पी नगर चन्द्रधर राय,नीतू त्रिपाठी, संगीता कुमारी, जयप्रकाश पांडेय, शफीकुर्हमान,शशिकला,पुनीत राय,नदीम, शैलेन्द्र पांडेय, स्वामीनाथ,शैलेश ,प्रथम की प्रमिला,प्रिती ,विवेक सिंह,उत्तम चंद सहित के आर पी ए आर पी उपस्थित रहे।