उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल जनपद कमेटी की बैठक घोसी बाजार में नगर अध्यक्ष अभय तिवारी के प्रतिष्ठान पर हुई। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष उमाशंकर ओमर की तथा संचालन अभय तिवारी ने किया।
बैठक में घोसी नगर की विभिन्न समस्याओं पर उपस्थित व्यापारियों ने विस्तार से चर्चा किया। श्री ओमर ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि घोसी बाजार में फल एवं सब्जी मंडी तथा कृषि मंडी नहीं रहने के कारण जाम की जबरदस्त समस्या बराबर बनी रहती है। फलतः व्यापार मंडल घोसी ने फल ,सब्जी एवं अन्य कृषि उत्पादों की बिक्री के लिए कृषि मंडी बनाए जाने की मांग सरकार से करती है।
बैठक में उपस्थित सभी व्यापारियों ने जनपद के महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन इंदारा जंक्शन से दोहरीघाट तक रेल लाइन मीटर गेज से ब्रॉड गेज में परिवर्तन हो जाने के उपरांत भी अभी तक किसी ट्रेन का परिचालन ना होने से इंदारा और दोहरीघाट के बीच यात्रा करने वाले व्यापारियों , मरीजों और छात्रों को घोर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जबकि इस रूट पर ट्रायल का कार्य पूर्ण हो चुका है।उसके बाद भी किसी भी यात्री ट्रेन को नहीं चलाया जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए इस रूट पर जल्द से जल्द यात्री ट्रेन चलाई जाने की मांग किया है।
बैठक में स्वर्गीय जय नारायण आर्य के युवा लड़के नवीन आर्य के आकस्मिक निधन हो जाने पर शोक व्यक्त करते हुए 2 मिनट का मौन रखकर उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। तथा बैठक की समाप्ति के बाद शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए व्यापारियों का समूह उनके घर पहुंच कर उनके पारिवारिक जनों को सांत्वना प्रदान किया।
बैठक में अभय तिवारी ,शेख एहतेशाम, आनंद ओमर ,पिंटू आर्य, तीरथ नंद ओमर वैश्य नवनीत चौरसिया, हाजी मुश्ताक शिवकुमार जायसवाल, ओंकार नाथ गुप्ता, आनंद जायसवाल ,शशि प्रकाश मिश्रा, मोबिन चौधरी, शिवनाथ प्रसाद गुप्ता, अखिलेश श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित थे।