मधुबन -अनियंत्रित होकर बाइक पलटी ,बाइक सवार हुआ गंभीर रूप से घायल

मधुबन, मऊ। रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत  मर्यादपुर बाजार में रविवार की सुबह लगभग नौ बजे अनियंत्रित होकर गिरी बाईक दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। हालत गंभीर है 
यह व्यक्ति आधार कार्ड के अनुसार धौरहरा बाराणसी निवासी रामनारायण मिश्रा पुत्र शिव पूजन मिश्रा नाम से है जो बाईक से गिरकर चोटिल हो गए हैं। स्थानीय बाजार निवासियों द्वारा सीएचसी फतहपुर मण्डाव में भेज दिया गया है इनकी हालत गंभीर है।