पुलिस अधीक्षक मऊ श्री अविनाश पाण्डेय के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मधुबन पुलिस को राजू चौक के पास से मु0अ0सं0 278/23 धारा 302,201,376डी,34 भादवि व 5(जी)6 पोक्सो एक्ट से सम्बन्धित एक नाबालिग को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया तथा एक अभियुक्त अनिल यादव उर्फ अरविंद पुत्र लालबहादुर निवासी बखरिया थाना मधुबन मऊ को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 02 मोबाइलफोन बरामद किया गया।
आपको बता दें कि दिनांक 23.10.2023 को समय करीब 11 बजे थाना मधुबन क्षेत्रार्न्तगत धान के खेत में एक युवती का शव मिलने की सूचना प्राप्त हुयी। इस सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर विधिक कार्यवाही के क्रम में उक्त शव का शिनाख्त कराया गया तथा इस सम्बन्ध में अज्ञात के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा मामले की गम्भीरता को देखते हुये घटना के अतिशीघ्र अनावरण हेतु पुलिस की तीन टीमों का गठन कर दिशा-निर्देश जारी किये गये, जिसके क्रम में उक्त टीमों द्वारा किये गये कठिन प्रयासों के उपरांत 02 दिवस के अन्दर घटना में संलिप्त उक्त दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।