मौसम वैज्ञानिक दारा सिंह चौहान घोसी विधानसभा से दिया इस्तीफा, जा सकते हैं भाजपा में

               

मऊ  के घोसी विधानसभा से दारा सिंह चौहान ने विधायकी से इस्तीफा दिया

मौसम वैज्ञानिक दारा सिंह ने फिर बदला पाला                

दारा सिंह चौहान अभी सपा से विधायक थे

दारा सिंह चौहान ने विधायकी से इस्तीफा दिया

विधानसभा अध्यक्ष से चौहान ने मुलाकात की 

बीजेपी की पिछली सरकार में मंत्री थे दारा चौहान

चुनाव के पहले सपा में शामिल हुए थे दारा चौहान

दारा सिंह चौहान कई सियासी दलों में रहे हैं

बीएसपी, बीजेपी, सपा फिर भाजपा गए चौहान

पिछड़े समाज की चौहान बिरादरी से आते हैं दारा

घोसी से सपा की विधायकी से इस्तीफा दिया

बीजेपी में शामिल होंगे, मऊ से चुनाव लड़ेंगे दारा