ग्रेटर नोएडा स्थित जलवायु विहार सोसाइटी की रहने वाली इशिता किशोर ने आईएएस की टॉप रैंकिंग हासिल की जबकि स्मृति मिश्रा का देश भर में चौथा स्थान रहा। यह परीक्षा परिणाम उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के लिहाज से शानदार रहा ग्रेटर नोएडा जल वायु विहार में रहने वाली इशिता किशोर ने आईएएस की परीक्षा में टॉप किया उन्हें रैंकिंग में पहला स्थान मिला टॉप फाइव सफल अभ्यर्थियों में चौथे नंबर पर नोएडा की रहने वाली स्मृति मिश्रा है स्मृति मिश्रा नोएडा के सेक्टर 41 में रहती है.
जलवायु विहार सोसाइटी में इशिता किशोर के घर में जश्न का माहौल है और मिठाइयां बांटी जा रही और एक दूसरे को खिलाई जा रही है. 26 वर्षीय इशिता किशोर बताती है कि एक एयरफोर्स परिवार में जन्म लेने के कारण सेवा व कर्तव्य उनके संस्कारों का हिस्सा है। उनकी शुरू से ख्वाहिश थी कि वह एक प्रशासनिक अधिकारी बने. मंगलवार को यूपीएससी की ओर से जारी फाइनल रिजल्ट में श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से ग्रैजुएट इशिता ने प्रथम रैंक हासिल की अपनी ये ख्वाहिश पूरी कर ली है.
इशिता किशोर को यह सफलता उनको तीसरे प्रयास में मिली है। इशिता ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां को देते हुए कहा कि उनकी सफलता में बहुत लोगों का हाथ है क्योंकि कोई भी अकेले सफल नहीं बनता। उन्होंने कहा कि उनकी मां ही हैं, जिन्होंने यूपीएससी की तैयारी के लिए अनुकूल माहौल उपलब्ध कराया और कहा कि तुम सिर्फ पढ़ाई करो, बाकी मैं सब देख लूंगी।
इशिता कहती हैं कि यूपीएससी की परीक्षा वास्तव में कठिन तो है क्योंकि तीन प्रकार की परीक्षा प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू के लिए अलग-अलग तीन प्रकार की तैयारी करनी होती है। जो अभ्यर्थी ईमानदारी के साथ लगातार कठिन परिश्रम करता रहेगा उसे उसका रिजल्ट जरूर मिलेगा। उन्होंने कहा मुझे खुशी है कि सफलता मिली है.