मऊ। आमजन को सुलभ न्याय दिलाने के उद्देश्य से माननीय उच्चतम न्यायालय की मंशा के अनुसार देश के प्रत्येक जनपद में स्थाई लोक अदालत की स्थापना की गई है।
उसी क्रम में अपने जनपद में न्यायाधीश अच्छे लाल गुप्ता ने 1 मई को अध्यक्ष स्थाई लोक अदालत के रूप में अपना पदभार ग्रहण किया।
न्यायाधीश / अध्यक्ष स्थाई लोक अदालत अच्छे लाल गुप्ता ने प्रेस नोट जारी करके बताया कि स्थाई लोक अदालत में वायु, विजली, सड़क, जलमार्ग, द्वारा यात्रियों या माल वाहन यातायात सेवा, डाक, तार, टेलीफोन के साथ औषधालय सेवा व शैक्षणिक संस्थान, बैंकिंग व वित्तीय सेवा के साथ ही सार्वजनिक जल संरक्षण व स्वच्छता प्रणाली बीमा, भू संपदा के साथ आदि मामले देखे जाते हैं।
श्री गुप्ता ने बताया कि स्थाई लोक अदालत में जनउपयोगी सेवाओं से पीड़ित कोई भी व्यक्ति निशुल्क आवेदन कर न्याय प्राप्त कर सकता है।
साथ ही अपील किया कि 21 तारीख को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होना है, अपने मुकदमों को लोक अदालत में लगवा कर निस्तारित कराएं, सुलभ न्याय पाने के लिए अधिक से अधिक लोक अदालत का लाभ उठाएं।