धूमधाम से निकली कलश यात्रा


 नगर स्थित बेलवा घाट हनुमान मन्दिर मे मूर्ति स्थापना के अनंतर 151महिलाओं द्वारा विशाल कलश यात्रा निकाली गई।सर्व प्रथम श्री गणेश जी महाराज का पूजन विधि विधान से किया गया तत्पश्चात पतित पावनी तमसा तट के बेलवा घाट से विशाल जुलूस निकाला गया जिसमे कन्याए तथा महिलाएं देवी गीत गाते हुए संगत घाट सत्ती घाट से होते हुए श्री हनुमान घाट के श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर तक गाजा बाजा के साथ नाचते थिरकते पहुंची । सभी कलशों का विधि विधान से पूजन कर वापस पुनः बेलवा घाट पर पहुंची ।पूरे रास्ते भर स्थानीय धर्मानुरागियो द्वारा जलपान की व्यवस्था की गई थी । कलश यात्रा में श्री हनुमत कृपा सेवा समिति के चंद्र शेखरअग्रवाल दीप गुप्ता और डा रामगोपाल तथा अरुण वर्मा रवि प्रकाश बरनवाल पूरे यात्रा में श्री हनुमान जी श्री राम जी का जयकारा तथा हर हर महादेव का नारा से संपूर्ण वातावरण गूंज रहा था । इस अवसर पर मुख्य रूप से गिरधर गुप्ता आनंद गुप्ता राघवेंद्र सिंह पवन पांडेय अर्जुन राजभर अनिल शर्मा कैलाश चंद जायसवाल अजय गुप्त राकेश श्रीवास्तव मोती लाल विश्वकर्मा प्रदीप कुमार  समेत सैकड़ों धर्म प्रेमी मौजूद रहे।