पुलिस अधीक्षक मऊ श्री अविनाश पाण्डेय के निर्देशन में साइबर अपराध जागरूकता कार्यक्रम में साइबर सेल मऊ टीम द्वारा *यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया आरएसईटीआई परदाहा मऊ में* मनोज कुमार ,अग्रणी जिला प्रबंधक ,मऊ अशोक पांडेय ,महाप्रबंधक FINO PAYTECH ,वाराणसी पंकज राय , क्षेत्र प्रमुख FINO PAYTECH ,वाराणसी शैलेन्द्र कुमार सुमन ,निदेशक ,यूनियन ग्रामीण स्वरोजगार एवं प्रशिक्षण संस्थान मऊ , पंकज धर द्विवेदी ,जिला समन्वयक ,FINO PAYTECH मऊ एवं अभिषेक कुमार पांडेय ,समन्वयक FINO PAYTECH ,मऊ में *बैक मित्र, वीसी सखियाँ व सीएसपी संचालको को साइबर अपराध जागरूकता जैसे- (whatsapp/facebook पर फेंक विडियो काल,अज्ञात लिंक फ्राड,बैंक ओ.टी.पी,अंगूठा से पैसे ट्रान्जैक्शन करते समय सावधानी बरतना,फर्जी नौकरी,फर्जी लुभावने त्यौहार ऑफर आदि से बचने के उपाय तथा साइबर अपराध हो जाने पर सर्वप्रथम साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 व वेबसाईट cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करने के बारे मे अवगत कराया गया ।
HomeUnlabelled
पुलिस अधीक्षक मऊ श्री अविनाश पाण्डेय के निर्देशन में साइबर अपराध जागरूकता अभियान चलाया गया