दिल्ली में आयोजित होने वाले माटी समारोह में उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल के जिलों की लोक कला, साहित्य, संगीत और समाजिक कार्यो को बढ़ावा को लेकर "माटी ट्रस्ट" द्वारा शुरू किए गए 'माटी समारोह' में विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय पूर्वांचल के लोगों को माटी सम्मान से भी नवाजा जाएगा। इसी सिलसिले में जनपद के प्रसिद्ध डॉक्टर एवं सामाजिक कार्यो में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने वाले शारदा नारायण अस्पताल के चैयरमेन डॉ संजय सिंह को "माटी सम्मान" के लिए नामित किया गया है।
