जिला अधिकारी अरुण कुमार ने सुरेश सिंह पुत्र स्वर्गीय लल्लन सिंह निवासी पकड़ी थाना घोसी जनपद मऊ हाल पता भीटी थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ, जो कि मुख्तार अंसारी आईएस 191 गैंग से संबंधित हैं,उसके पुत्र विवेक सिंह के नाम से वाहन संख्या यूपी 65 सीटी 8194 बस टाटा एलपीओ जिसकी अनुमानित कीमत वर्तमान में लगभग ₹20 लाख है, को भी कुर्क करने के आदेश अधिकारी ने दिया है। आज ही जिलाधिकारी ने मुख्तार अंसारी के सहयोगी एवं आईएस 191 गैंग से संबंध रखने वाले सुरेश सिंह पुत्र स्वर्गीय ललन सिंह निवासी पकड़ी थाना घोसी जनपद मऊ द्वारा अपने पुत्र विवेक सिंह के नाम से वाहन संख्या यूपी 65 सीटी 8194 बस टाटा एलपीओ को भी कुर्क करने का आदेश जारी किया जिसकी वर्तमान कीमत 20 लाख रुपए से ज्यादा है।
जिलाधिकारी ने कहा कि अवैध रूप से अर्जित धन द्वारा निर्मित संपत्तियों के खिलाफ अभियान चला कर कुर्क की कार्यवाही की जा रही है। जिन लोगों ने भी इस प्रकार से चल एवं अचल संपत्तियों का निर्माण किया है, उनके खिलाफ भी कुर्क की कार्रवाई की जाएगी।