राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण,लखनऊ के निर्देशानुसार माननीय जनपद न्यायाधीश रामेश्वर एवं अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अभिनय कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,मऊ के तत्वावधान में विधिक साक्षरता/जागरूकता शिविर का आयोजन तहसील मधुबन,मऊ में किया गया।
शिविर में उपस्थित जन को उपजिलाधिकारी/अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति मनोज कुमार तिवारी द्वारा बालिका शिशु की देखभाल हेतु सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान किया एंव अन्य जनकल्याणकारी संचालित सरकारी योजनाओं के बारे में भी अवगत कराया साथ ही साथ पशुओं पर क्रूरता से बचाव हेतु पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 के तहत विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गयी।
शिविर के दौरान लीगल एड डिफेंन्स काउंसिल सिस्टम मऊ के चीफ मो0 मुकद्दस जरीफ द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिरकरण द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे निःशुल्क विधिक सहायता एवं पीड़ितक्षतिपूर्ति योजना के अंर्तगत पीड़ित क्षतिपूर्ति प्राप्ति किये जाने के सम्बनध में जानकरी प्रदान की गयी। असिस्टेन्ट लीगल एड डिफेन्स प्रिन्स चन्द पाण्डेय ने लिंग चयन प्रतिशेध अधिनियम के तहत कन्या भ्रूण हत्या व लिंग जाॅच करने वाले केन्द्रो हेतु सजा आदि प्राविधानों के बारे में जानकारी प्रदान की ।
परामर्श दाता डा0 संजय द्वारा कोविड-19 से बचाव हेतु आवश्यक जानकारी प्रदान की गयी, एवं उपस्थितजनों को वूस्टर डोज लगवाये जाने हेतु प्रेरित किया गया एवं बेटियों को बेटों के समान दर्जा दिये जाने हेतु शिक्षा की महत्ता के बारे में समझाया।
अभिषेक कुमार गौरव सदस्य स्थायी लोक अदालत ने शिविर में उपस्थित जन को स्थायी लोक अदालत के माध्यम से जन उपयोगी मामलों के सुलभ निस्तारण के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गयी एवं राष्ट्रीय लोक अदालत में वाद का निस्तारण से फायदे के बारे में उपस्थित जन विधिक जानकारी प्रदान की। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैरालीगल वालंटियर श्रीमती शशिप्रभा एवं अभिनन्दन कुमार रावत द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 11 फरवरी 2023 में वादों के निस्तारण कराये जाने के बाबत जानकारी प्रदान की एवं सम्बंधित पम्पलेट का वितरण राष्ट्रीय लोक अदालत का समुचित प्रचार-प्रसार किया गया।
