मऊः श्री बाबा देहलूदास मन्दिर सेवा समिति, ढेकुलियाघाट के तत्वाधान में 'त्रिदेवधाम' स्थापना बनारस से आए प्रकांड विद्वान श्री प्रमोद पांडेय जी महाराज के नेतृत्व में स्थापना दिवस के क्रम में आज तृतीय दिवस को प्रात: काल पुष्पाधिवास जिसमें विभिन्न फुलो द्वारा श्री श्याम बाबा, श्री राणीसती दादी माँ एंव श्री सालासर बालाजी के विग्रह के अभिषेक व सांयकाल फलाधिवास में फलो से भव्य अभिषेक हुआ। सभी भक्त पूरे जोरों शोरो से तैयारी में लगे रहे। महिलाओं द्वारा एक दूसरों को मेहंदी भी लगाया गया।
भव्य प्राण-प्रतिष्ठा दिनांक 26 जनवरी 2023 को होनी है। कल दिनांक 25 जनवरी 2023 को प्रातः 08 बजे, मन्दिर परिसर से भव्य कलश यात्रा का आयोजन है जिसमें महिलाओं द्वारा 111 कलश, कुछ भक्तों द्वारा माथे पर स्कंद पुराण के साथ लगभग 51 भक्तो द्वारा ध्वजा निशान के साथ भव्य शोभा यात्रा त्रिदेवधाम से आजमगढ़ मोड़ तिराहे होते हुए वापस त्रिदेवधाम तक, त्रिदेवों के विग्रह के साथ भ्रमण होगी। समारोह दिनांक 26.01.2023 को विग्रहों की भव्य प्राण-प्रतिष्ठा प्रातः08 बजे से व शाम को किर्तन व भण्डारा के साथ पूर्ण होगी।
मन्दिर समिति द्वारा बताया गया कि कलियुग के अधिष्ठात्री देव आज पूरी दुनिया में पूजे जा रहे है। ये देव किसी व्यक्ति विशेष, समुदाय आदि के मात्र नहीं है, ये कलियुग के देव है, जिनका वर्णन हमारे पुरातन धर्म-शास्त्र, पुराणों में भी उल्लिखित है, वर्तमान समय में देश-विदेश के कोने-कोने में इन आराध्यों के मन्दिर, और भक्त है, इस क्रम में हम मऊ जनपद वासियों हेतु यह परम सौभाग्य है कि इन कलियुग अधिष्ठात्री देवों के नित्य दर्शन अब अपने शहर में ही हम कर सकेंगे। साथ ही समस्त भक्तगणों से अनुरोध किया जा रहा है कि अधिक से अधिक संख्या में अपने इष्ट, मित्रों के साथ आये और इस पावन ऐतिहासिक बेला के साक्षी बन त्रिदेव का आर्शिवाद प्राप्त करें।
