जिलाधिकारी की अध्यक्षता में चकबंदी कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न।
जन शिकायतों का तत्काल निस्तारण करने के दिए निर्देश।
आज जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार के अध्यक्षता में चकबंदी कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान डीडीसी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022- 23 में कुल 19 गांवो में चकबंदी का कार्य चल रहा है, जिनमें से तहसील सदर के 5 मधुबन के 4 एवं मोहम्मदाबाद गोहना के 10 गांव सम्मिलित है। गांव अल्देपुर में चकबंदी का कार्य पूर्ण भी हो चुका है। इसके अलावा वित्तीय वर्ष 2022- 23 में धारा 23 में 6 गांव के लक्ष्य के सापेक्ष 4 में गांव में कार्य पूर्ण हो चुका है।शेष दो गांव प्रगति पर है। धारा 27 के तहत कुल 10151 गाटो का लक्ष्य निर्धारित था, जिसमें से 3258 गाटों का लक्ष्य पूर्ण हो चुका है। उन्होंने बताया कि धारा 52 में 10 गांव के लक्ष्य के सापेक्ष 1 गांव अल्देपुर में चकबंदी का कार्य पूर्ण हो चुका है।3 गांव में माननीय उच्च न्यायालय से स्थगन आदेश है। 3 गांव में कब्जे की कार्यवाही पूर्ण नहीं हो सकी है, शेष 3 गांव में अंतिम अभिलेख बनाने की कार्यवाही चल रही है।
बैठक के दौरान वादों के निस्तारण की स्थिति अत्यंत कम पाए जाने पर जिलाधिकारी ने लंबित वादों के यथाशीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने नियमित जनसुनवाई करने के साथ ही आई शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण ढंग से तत्काल निस्तारण करने के भी निर्देश दिए, जिससे चकबंदी संबंधी शिकायतों को कम किया जा सके। बैठक के दौरान डीडीसी संतोष कुमार सिंह एवं एसओसी गोरखनाथ उपस्थित थे।
