गणतंत्र दिवस पर थैलेसीमिया वेलफेयर सोसाइटी द्वारा रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर 
शारदा नारायण हॉस्पिटल में मऊ थैलेसीमिया वेलफेयर सोसाइटी द्वारा थैलेसीमिया बच्चों की रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया,
इस रक्तदान शिविर में समाजसेवी Rafay Ansari जी का अहम योगदान रहा । 
शारदा नारायण हॉस्पिटल के ऑर्थोपेडिक सर्जन डा० राहुल सिंह ने सभी रक्त दाताओं कि हौसला बढ़ाया , इस मौके पर श्री सत्य मित्र सिंह दिनेश जी मौजूद रहे और उन्होंने भविष्य में थैलेसीमिया बच्चों के लिए हर संभव मदद करने का वादा किया।
रक्तदानी दिलीप कुमार पाण्डेय मोहम्मद नदीम, मोहम्मद वासिफ, खालिद मुस्तफा, अयाज़ अहमद, हाफ़िज़ शमीम, सरफराज़ अहमद, प्रियांशी दीपक पांडे ,मोहम्मद आरिफ, ओसामा ज़ैन, राशिद कमाल, श्याम नारायण BOB, सुरेंद्र कुमार, ऋषभ खुशवानी, मोहम्मद ओसामा, तुफैल अहमद, मोहम्मद अजमल, पुनीत खुशवानी, मोहम्म सुफियान, मोहम्मद आसिफ, अबु सहमा, कुछ साथियों का हिमोग्लोबिन कम होने की वजह से ब्लड नही दे पाए 
अस्पताल में जमाल अख्तर अजहर फैजी खालिद मुस्तफा रवि खुशवानी मोहम्मद दाऊद समेत थैलेसीमिया वेलफेयर एसोसिएशन की पूरी टीम मौजूद रही।