यूपी में नगर निकाय की अधिसूचना पर अभी जारी रहेगी रोक,हाईकोर्ट में कल भी जारी रहेगी मामले की सुनवाई



यूपी में नगर निकाय के चुनाव पर इलाहाबाद हाई कोर्ट में आज की सुनवाई पूरी हो गई है,लेकिन कोई भी निर्णय नहीं हो पाया है,हाईकोर्ट गुरुवार को भी इस मामले की सुनवाई जारी रखेगा,जिसके चलते निकाय चुनाव के अधिसूचना पर रोक अभी जारी रहेगी।


गुरुवार को नगर निकाय चुनाव आरक्षण को लेकर फैसला आने की उम्मीद बनी हुई है हालांकि 24 दिसंबर के बाद हाई कोर्ट 2 जनवरी तक के लिए बंद हो जाएगा। ऐसे में माना जा रहा है कि कोर्ट इस पर गुरुवार को अपनी स्थिति स्पष्ट कर देगा।इलाहाबाद हाई कोर्ट ने 12 दिसंबर को निकाय चुनाव के लिए अधिसूचना जारी करने पर अंतरिम रोक लगा दी थी, जो कि आज तक प्रभावी है।

मामला ओबीसी आरक्षण को लेकर फंसा हुआ है, जिसके लिए याचिका दाखिल की गई है।इलाहाबाद हाई कोर्ट इसी मामले पर सुनवाई कर रहा है। सभी को उम्मीद है कि कोर्ट इस दौरान किसी नतीजे पर पहुंचे, ताकि निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान जल्द हो सके। अगर गुरुवार को इस पर कोई फैसला नहीं आता तो इस साल निकाय चुनाव होने की संभावना खत्म हो जाएगी क्योंकि 24 दिसंबर से 2 जनवरी तक हाई कोर्ट में शीतकालीन अवकाश रहेगा।