माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली, उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशन तथा माननीय जनपद न्यायाधीश, मऊ श्री रामेश्वर महोदय के मार्गदर्शन में वृद्धाश्रम मोहम्मदाबाद गोहना में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मऊ श्री कुॅवर मित्रेश सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में तथा डा0 नरेश अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं मोहम्मदाबाद गोहना के नेत्र चिकित्सक डा0 पवन मद्देशिया के सहयोग से मेगा कैम्प का आयोजन कर स्वास्थ्य परीक्षण किया गया । स्वास्थ्य परीक्षण के समय डा0 आर0एन0 सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मऊ, डा0 दिनेश चन्द्रा, अधीक्षक, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मोहम्मदाबाद गोहना आदि उपस्थित रहे।
बृद्धाश्रम के निरीक्षण के समय बृद्धाश्रम में 45 पुरुष एवं 22 महिलाएं कुल 67 बृद्धजन रहते हुए पाये गये। मेगा कैम्प मे 67 बृद्धजनों के आख, दात, बी0पी0 एवं सुगर की जाॅच चिकित्सकों की टीम द्वारा की गयी, जिसमें 25 लोगों को आंख बनवाने की आवश्यकता बताया गया। जाॅचोंपरान्त सभी बृद्धजनों को दवा उपलब्ध कराया गया।
विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव कुॅवर मित्रेश सिंह कुशवाहा द्वारा बृद्धजनों की सेवा एवं ठंढ से बचाव हेतु कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि बृद्धजनों की सेवा सर्वोपरी सेवा एवं पूण्यकारी सेवा होती है। इससे बड़ा कोई सेवा नहीं होता। बृद्धजनों को कोई परेशानी न हो इसका ध्यान दिया जाय। सचिव द्वारा वरिष्ठ नागरिक भरण पोषण अधिनियम 2007 के सम्बंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। डा0 नरेश अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि यदि किसी बृद्धजन को स्वास्थ्य सम्बंधी ज्यादा परेशानी हो तो जिला अस्पताल में उन्हें भिजवाया जाय, ताकि उनका बेहतर इलाज किया जा सके। उन्होनें यह भी बताया कि प्रत्येक माह में एक बार बृद्धजनों हेतु बृद्धाश्रम में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा, जिससें बृद्धजनों के स्वास्थ्य सम्बंधी समस्याओं का निराकरण किया जायेगा।
डा0 पवन कुमार मद्धेशिया, नेत्र रोग विशेषज्ञ, मोहम्मदाबाद गोहना ने प्रबंधक से कहा कि जिनके आंख का आपरेशन होना है, उनमें 5-5 लोगों के आंख का आपरेशन प्रेमा नेत्र चिकित्सालय मुहम्मदाबाद में किया जायेगा। इसके लिए बृद्धजनों को तैयार रखा जाय। कुछ बृद्धजनों को आंख में परेशानी थी, उन्हें चश्मा दिये जाने का निर्देश सचिव द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिया गया, जिस पर मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा तत्काल चश्मा दिये जाने हेतु सम्बधित को निर्देशित किया।