मऊ- टीका रोधी बीमारियों के आउट ब्रेक होने के कारण जनपद में दिनांक 26 सितम्बर, 2022 से 15 अक्टूबर, 2022 तक विशेष टीकाकरण अभियान चलाकर लेफ्ट व ड्राप आउट बच्चों का टीकाकरण किया जा रहा है। इस क्रम मे आज जनपद के स्कूलों में अभियान संचालित कर पांच वर्ष से बड़े उम्र के बच्चों को डिप्थीरिया कन्टेनिंग वैक्सीन (डीपीटी व टीडी) से आच्छादित करने के लिये अतिरिक्त प्रयास किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेश अग्रवाल ने बताया कि क्षेत्रीय एएनएम अपने उप केन्द्र क्षेत्र में आने वाले स्कूलों में शिविर आयोजित कर पांच वर्ष से बड़े उम्र के बच्चों का टीकाकरण करेंगी। जनपद में ब्लाक/अर्बन प्लानिंग यूनिट में चिकित्साधीक्षक/प्रभारी चिकित्साधिकारी ने अपनी अध्यक्षता में सभी सहयोगी संस्थाओं एवं शिक्षा विभाग के साथ अन्तर्विभागीय बैठक कर स्कूलवार तैयार माइक्रोप्लान के हिसाब से टीकाकरण से आच्छादित किया जा रहा है।डीआईओ डॉ बीके यादव ने बताया कि बुद्धवार एवं शनिवार को छोड़कर नियत दिवस पर शहरी/ग्रामीण उपकेन्द्र की एएनएम अपने क्षेत्र के सभी स्कूलों का भ्रमण कर (हाई स्कूल तक) छूटे हुए बच्चों को चिन्हित कर नियमानुसार छूटे हुये टीके से आच्छादित करेंगी। सभी सात वर्ष तक के छूटे हुए बच्चों को नियमित टीकाकरण सारणी के अनुसार डीपीटी वैक्सीन की शेष खुराकों से आच्छादित किया जायेगा। सात से 10 वर्ष तक के ऐसे बच्चे जिनको विगत पांच वर्षों में टीडी वैक्सीन की कोई खुराक न मिली हो तो ऐसे बच्चों को टीडी वैक्सीन की एक खुराक से अच्छादित किया जाये। कक्षा पांच (10 वर्ष) पूर्ण करने वाले बच्चों को टीजी 10 एवं कक्षा 10 (16 वर्ष ) पूर्ण करने वाले बच्चों को टीडी 16 वैक्सीन से आच्छादित किया जायेगा।