आज प्रकाश हास्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर के सभागार मे नि:वर्तमान मुख्य विकास अधिकारी मऊ श्री राम सिंह वर्मा जी के विदाई समारोह का आयोजन प्रकाश हास्पिटल के डायरेक्टर डा० मनीष कुमार राय की अध्यक्षता मे किया गया। इस अवसर पर हास्पिटल के समस्त चिकित्सकों द्वारा माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर डा० मनीष कुमार राय ने कहा कि कोरोना काल में आपके सहयोग एवं मार्गदर्शन मिलने के कारण हास्पिटल परिवार सैंकड़ों लोगों की जान बचाने मे सफल रहा। वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डा० नितिश राय ने सी०डी०ओ० श्री राम सिंह वर्मा के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी अपने विदाई समारोह से अभिभुत सी०डी०ओ० श्री राम सिंह वर्मा ने वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डा० यू०पी० मिश्रा की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए बताया कि कोविड में मैं स्वयं अस्वस्थ्य था, किन्तु डाक्टर साहब ने निरन्तर अपना सहयोग दिया और हास्पिटल परिवार हमेशा मरीजों के लिए तत्पर रहता है। इस अवसर पर हास्पिटल के डायरेक्टर डा0 मनीष कुमार राय द्वारा अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। समारोह मे मुख्य रूप से डा० अखिलेश बरनवाल, डा० राकेश सिंह, डा० वरुण गुप्ता, डा० फैसल मुख्तार तथा समस्त नर्सिग स्टाफ ने प्रतिभाग किया।