मार्ग दुर्घटना में चाचा भतीजे की दर्दनाक मौत

मऊ : हलधरपुर थाना के रतनपुरा बाजार में मंगलवार की देर रात मार्ग दुर्घटना में चाचा भतीजे की मौत हो गई। पुलिस दोनों के शव को पोस्ट मार्टम हाउस में भेजकर स्वजन को घटना की जानकारी दी।
बलिया जनपद के गड़वार के सिकरिया निवासी 27 वर्षीय चिरंजीव कुमार उत्तर प्रदेश पुलिस में सुल्तानपुर जिले में तैनात था। मंगलवार को छुट्टी से घर जा रहा था। मऊ आने के बाद उसने अपने 22 वर्षीय भतीजे आलोक को बुलाया था। देर शाम दोनों मऊ से अपने घर दो पहिया वाहन से जा रहे थे अभी रतनपुरा के पास पहुंचे थे कि चार पहिया वाहन ने जोरदार टक्कर मार मौके से फरार हो गया। मौके पर ही सिपाही चिरंजीव की मौत हो गई। घायल भतीजे को स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल भेजा गया, लेकिन रास्ते में उसकी भी मौत हो गई। पुलिस से दोनों के शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज, स्वजन को घटना की जानकारी दी।