मऊ के समस्त थानों पर समाधान/थाना दिवस का आयोजन किया

जिलाधिकारी मऊ श्री अरुण कुमार व पुलिस अधीक्षक मऊ श्री अविनाश पाण्डेय द्वारा थाना कोपागंज व थाना घोसी पर उपस्थित रह जनसुनवाई की गई तथा शिकायतों के अतिशीघ्र तथा गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित का निर्देशित किया गया। 
समस्त थानों पर पड़े प्रार्थना पत्रों की संख्या निम्नवत है-
थाना चिरैयाकोट में कुल 07 प्रा0पत्र पड़े, निस्तारण 01, थाना दक्षिणटोला में कुल 07 प्रा0पत्र पड़े, निस्तारण 04, थाना दोहरीघाट में कुल 10 प्रा0पत्र पड़े, निस्तारण 00, थाना घोसी में कुल 26 प्रा0पत्र पड़े, निस्तारण 02, थाना हलधरपुर में कुल 11 प्रा0पत्र पड़े, निस्तारण 00, थाना कोपागंज में कुल 06 प्रा0पत्र पड़े, निस्तारण 01, थाना कोतवाली में कुल 07 प्रा0पत्र पड़े, निस्तारण 00, थाना मधुबन में कुल 13 प्रा0पत्र पड़े, निस्तारण 02, थाना मुहम्मदाबाद में कुल 24 प्रा0पत्र पड़े, निस्तारण 01, थाना रानीपुर में कुल 07 प्रा0पत्र पड़े, निस्तारण 00, थाना सरायलखंसी में कुल 10 प्रा0पत्र पड़े, निस्तारण 00, थाना रामपुर में कुल 03 प्रा0पत्र पड़े, निस्तारण 00। अन्य प्रार्थना पत्रों के निस्तारण हेतु पुलिस तथा राजस्व विभाग की टीम मौके पर रवाना है।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाना कोपागंज कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें कार्यालय में रखे गये रिकार्डो/रजिस्टरों, मालखाना, बन्दीगृह आदि का निरीक्षण किया गया रजिस्टरों/रिकार्डो को अद्यतन करने तथा महिला सम्बन्धित अपराधों में विशेष सावधानी बरतते हुए प्रभावी कार्यवाही, थाना समाधान रजिस्टर व अन्य शिकायती रजिस्टरों में शिकायतकर्ता का फोन नम्बर अवश्य लिखकर शिकायत के निस्तारण के बाद फीडबैक, माल मुकदमाती का समयबद्ध निस्तारण करने के साथ साथ अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

साथ ही साथ थाना घोसी पर उपस्थित समस्त पुलिसकर्मियों/चौकीदारों के साथ मीटिंग कर सर्वप्रथम उनकी समस्याओं को सुना गया तथा इसके निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया तथा अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गयें।