विश्व प्राथमिक उपचार दिवस पर लगाया गया प्राथमिक परीक्षण शिविर

सोसाइटी फॉर इमरजेंसी मेडिसिन इंडिया एव शारदा नारायण वेलफेयर ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हुआ कार्यक्रम
वर्ल्ड फर्स्ट एड डे हर साल सितंबर के दूसरे शनिवार के दिन मनाया जाता है। इसी सिलसिले में सोसाइटी फॉर इमरजेंसी मेडिसिन इंडिया यूपी चैप्टर एव शारदा नारायण वेल्फवे ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में आज प्राथमिक उपचार परीक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आमजन एव नर्सिंग कॉलेज के बच्चो ने भाग लिया।अक्सर स्कूलों, कार्यालयों में फर्स्ट एड यानि प्राथमिक उपचार के बारे में पढ़ाया और सीखाया जाता है, लेकिन समय के साथ लोग इन जरूर बातों को भूल जाते हैं। लेकिन इसकी जानकारी सभी को होना बहुत जरुरी है। प्राथमिक उपचार की जरुरत कब, किसी, कहां पड़ जाए। प्राथमिक उपचार के जरिए कहीं भी दुर्घटना आदि की स्थिति में किसी घायल की जान बचाई जा सकती है। उपरोक्त बाते सोसाइटी फॉर इमरजेंसी मेडिसिन यूपी चैप्टर के अध्यक्ष डॉ सुजीत सिंह ने वर्ल्ड फर्स्ट एड डे के अवसर पर शारदा नारायण सभागार में कही। उन्होंने बच्चो को प्राथमिक उपचार सही तरीके से कैसे करे और आकस्मिक अवस्था में हम जल्दबाज़ी में बहुत गलतिया करते है उसके बारे में अवगत कराया