मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ का दिनांक 08.09.2022 को जनपद मऊ में भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है। कार्यक्रम के दृष्टिगत शांति/कानून व्यवस्था हेतु जनपद में यातायात व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने हेतु जनपद में आने व जाने वाले हल्के व बड़े चारपहिया वाहनों का प्रातः 10 बजे से सायंकाल 06 बजे तक निम्नानुसार रूट डायवर्जन किया गया है-_
1. जनपद गाजीपुर व बढुआगोदाम की तरफ से आने वाले समस्त चारपहिया व बड़े वाहन बढुआगोदाम से फोर लेन होते हुये मतलूपुर की तरफ जायेंगे।
2.जनपद बलिया की तरफ से आने वाले वाहन बलिया मोड़ से दाहिने मुड़कर डांडी मोड़, सहरोज होते हुये मतलूपुर मोड़ होते हुये बढुआगोदाम से गाजीपुर की तरफ जायेंगे।
3. जनपद गोरखपुर से आने वाले समस्त चारपहिया व बड़े वाहन डांडी मोड़, सहरोज, मतलूपुर मोड़ होते हुये बढुआगोदाम से गाजीपुर की तरफ जायेंगे।
4. मोहम्मदाबाद की तरफ से आने वाले समस्त चारपहिया व बड़े वाहन मतलूपुर मोड़ से सहरोज होते हुये डांडी मोड़ होते हुये बलिया मोड़ से बलिया की तरफ जायेंगे।
5 मोहम्मदाबाद से गाजीपुर की तरफ जाने वाले समस्त चारपहिया व बड़े वाहन मतलूपुर मोड़ से दाहिने फोर लेन पर होते हुये बढुआगोदाम की तरफ जायेंगे।
6.रैली में आने वाले बड़े वाहनों बस, ट्रक, चारपहिया वाहनों को प्रवेश करने दिया जायेगा। इन पर कोई प्रतिबन्ध नहीं होगा।

