शारदा नारायन हॉस्पिटल में रीढ़ की हड्डी का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया। मरीज़ जिसका नाम रामप्रवेश राम रतनपुरा खरका निवासी जिनकी उम्र 62 वर्ष जो की कमर के असहनीय दर्द से पीड़ित थे और उठने बैठने पे उनको करेंट जैसा महसूस होता था , और चलने फिरने में भी दिक्कत थी । बहुत जगह इलाज कराने केबाद भी उन्हें आराम नहीं मिला। अंत में उन्होंने शारदा नारायन हॉस्पिटल में डॉ राहुल कुमार से परामर्श लिया जहा डॉ राहुल ने उन्हें बताया की ऑपरेशन करना पड़ेगा दवा से उन्हें आराम नहीं मिलेगा। मरीज़ और उनके घरवाले पहले तो बहुत घबरा गए लेकिन बाद में उन्होंने ऑपरेशन के लिए हामी भर दी। ऑपरेशन के अगले दिन ही उन्होंने अपने पैरो पे चलना शुरू कर दिया। वहीं डॉ राहुल ने कहा हड्डी में होने वाली तमाम रोगों को सामान्य रोग समझ के टाल देना बहुत ही बड़ी भूल है यहां हड्डी में अगर छोटी सी भी दिक्कत या दर्द हो तो अच्छे डॉक्टर से संपर्क करें और परामर्श ले नहीं तो हड्डी में होने वाले रोग से आपको बहुत ही पीड़ा और दर्द सहना पड़ सकता है वहीं डॉ राहुल ने यह भी बताया की हमारी टीम द्वारा इनका ऑपरेशन किया गया जिसमें सहयोगी डॉ सुजीत सिंह थे। मरीज अब बिल्कुल स्वस्थ है मरीज पहले न चल पाता था न अच्छे अवस्था ने बैठ पाता था अब मरीज की स्तिथि बहुत ही सामान्य है फल की तरह जीवन व्यतीत कर रहा है ।डॉ राहुल द्वारा ऐसे लगभग 200 से अधिक मरीजों का रीढ़ की हड्डी सफल ऑपरेशन किया जा चुका है उन सब का इलाज डॉ राहुल के द्वारा अस्पताल में किया जाता है। मरीज के परिजन डॉ राहुल का आभार प्रकट करते हुए कहा की हम को खड़ा करने में डॉ राहुल का हाथ है इनको हम दिल से धन्यवाद देते हैं और या ऐसे ही लोगों की सेवा करते रहें।