कर्मचारिओं एव नर्सिंग कॉलेज के बच्चो ने रक्तदान कर दी श्रद्धांजलि
विजय कारगिल दिवस के अवसर पर शारदा नारायन हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे अस्पताल के कर्मचारिओं ने कुल ११ यूनिट ब्लड दिया। इस मौके पर शारदा नारायन हॉस्पिटल के चैयरमेन डॉ संजय सिंह ने सभी रक्तदाताओ को प्रशस्ति पत्र देकर समान्नित किया तथा पहली बार रक्तदान करने वालो को प्रोत्साहित भी किया। आगे डॉ सिंह ने कहा की कारगिल के शहीदों को इससे अच्छी श्रद्धांजलि नहीं हो सकती है। रक्तदान का कोई मोल नहीं है,एक लोग के रक्तदान से ३ लोग की ज़िंदगिया बचायी जा सकती है। इस मौके पर मेडिकल डायरेक्टर डॉ सुजीत सिंह ,ब्लड बैंक इंचार्ज ऋतुराज ,रक्तदाताओ में सुमित श्रीवास्तव ,सुल्तान,महेन्दर,प्रतिभा गोस्वामी,हामिद ,मनीष,गौरव सिंह ,मनीष सिंह,दिनेश यादव,स्नेहा सिंह ,आसिफ अंसारी आदि लोग मौजूद रहे।