माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार तथा माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मऊ श्री रामेश्वर महोदय के मार्गदर्शन में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री फर्रुख इनाम सिद्दीकी की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गयी।
बैठक में माननीय उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के पत्र संख्या 2669/एसएलएसए-147/2022(सरन) दिनांकित जुलाई 14,2022 के निर्देश के अनुक्रम दिनांक 13.08.2022 को आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में एन0आई0एक्ट व फौजदारी समनीय वादों सम्बन्धी मामलों के अधिक से अधिक संख्या में निस्तारण कराये जाने पर आवश्यक विचार-विमर्श किया गया। श्रीमान मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री फर्रुख इनाम सिद्दीकी द्वारा उपस्थित न्यायिक मजिस्ट्रेटगण से उनके न्यायालय स्तर पर लंबित समस्त एन0आई एक्ट सम्बन्धी मामलो एवं छोटे बडे. फौजदारी समनीय वादों के मामलों को चिन्हित कराये जाने एवं निस्तारण किये जाने पर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किया गया। श्रीमान सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,मऊ श्री कुवर मित्रेश सिंह कुशवाहा ने उपस्थित सम्मानित मजिस्ट्रेट से राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 13.08.2022 हेतु अधिक से अधिक सुलह योग्य मामलों के चयन हेतु सुझाव दिया गया, जिससे लोक अदालत के माध्यम से आमजन मानस अधिकाधिक संख्या में लाभान्वित हो सके । साथ ही साथ समस्त सम्मानीय न्यायिक अधिकारीगण से सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री कुवर मित्रेश सिंह कुशवाहा द्वारा अनुरोध किया गया कि सम्भावित सुलह योग्य मामलों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, के मीडिएशन सेन्टर में आपसी समझौता हेतु अवश्य प्रेषित किया जाए, जिससे कि ऐसे मामलों का निपटारा आपसी सुलह-समझौते के माध्यम से कराया जा सके
बैठक में श्रीमान न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्री अमरमणि त्रिपाठी, एवं अपर न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट संख्या-3 श्री उत्कर्ष सिंह एवं अपर न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट संख्या-5 श्री अमित यादव उपस्थित रहे।