उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी की प्रादेशिक शास्त्रीय संगीत प्रतियोगिता में मऊ संभाग से आये पण्डित देवनाथ संगीत महाविद्यालय मऊ के छात्र दुर्गेश यादव ने किशोर वर्ग ख़्याल गायन व ठुमरी गायन में प्रथम स्थान प्राप्त कर प्रदेश में मऊ जिले का मान बढ़ाया है।।
पण्डित देवनाथ संगीत महाविद्यालय के केन्द्राध्यक्ष पंडित गिरिजा शंकर त्रिपाठी व प्रशिक्षक ब्रजेन्द्र त्रिपाठी ने छात्र को आशीर्वाद व शुभकामना देते हुए बताया कि संगीत में मेहनत , लगन व नियमित अभ्यास से कुछ भी संभव है।। ज्ञात हो कि इससे पहले उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी की संभागीय प्रतियोगिता मऊ में हुई थी जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को ही प्रादेशिक प्रतियोगिता में सम्मिलित होना था जिसका आयोजन लखनऊ में किया गया था।