जिला कारागार का किया गया संयुक्त आकस्मिक निरीक्षण

जनपद न्यायाधीश, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, ने किया निरीक्षण।

मऊ --उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ एवं उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार आज जिला कारागार मऊ का संयुक्त आकस्मिक निरीक्षण माननीय जनपद न्यायाधीश, श्री रामेश्वर, जिलाधिकारी अरुण कुमार, पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट फर्रुुख इनाम सिद्दीकी, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुॅवर मित्रेश सिंह कुशवाहा द्वारा किया गया। संयुक्त आकस्मिक निरीक्षण के समय जेल अधीक्षक नागेश सिंह भी उपस्थित थे।
आज संयुक्त आकस्मिक निरीक्षण के समय जेल अधीक्षक से पूछ ताछ में उनके द्वारा बताया गया कि आज कारागार में 591बन्दी हैं, जिसमें से 533 पुरुष, 25 महिला तथा 33 किशोर बन्दी है।
निरीक्षण के समय बन्दियों को उनके अधिकारों के बारे में बताया गया । कैदियों के आपराधिक रिकार्ड, सजा की स्थिति तथा जमानत की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। बन्दियों से उनको विधिक सहायता के सम्बंध में पूछ ताछ की गयी, तो उनके द्वारा केस की पैरवी करने हेतु अधिवक्ता होना बताया गया तथा
जेल अधीक्षक से जेल अपील के सम्बंध मे पूछ ताछ की गयी। जेल अधीक्षक द्वारा बताया गया कि सिद्धदोष बन्दियों की जेल अपील दाखिल की जा चुकी है। कोई जेल अपील लम्बित नहीं है। 
संयुक्त आकस्मिक निरीक्षण के समय पाकशाला का निरीक्षण किया गया। पाकशाला साफ सुथरा पाया गया। जेल अधीक्षक द्वारा बताया गया कि पाकशाला में पर्याप्त संख्या में बन्दियों को ड्यूटी लगायी गयी है। पाकशाला में रसोई बनाने में कोई दिक्कत नहीं है। समय से भोजन मीनू के अनुसार तैयार कर बन्दियों को दिया जाता है। किसी बन्दी द्वारा भोजन के सम्बंध में कोई शिकायत नहीं की गयी।
जिला कारागार के चिकित्सालय का भी संयुक्त निरीक्षण किया गया। चिकित्सालय में भर्ती मरीजों से दवा इलाज के बारे में पूछ ताछ किया गया। चिकित्सालय में भर्ती बन्दी मरीजों द्वारा दवा इलाज समय से मिलने की बात बतायी। किसी भी बन्दी ने कोई शिकायत नहीं किया। कारागार के चिकित्सक को निर्देशित किया गया कि बन्दियों की समय पर स्वास्थ्य परीक्षण करते रहे तथा यदि किसी को कोई दिक्कत/परेशानी महसूस हो तो उसके अनुसार दवा इलाज सुनिश्चित किया जाय। संयुक्त निरीक्षण टीम द्वारा जिला कारागार स्थित महिला बैरक का भी निरीक्षण किया गया एवं बंदी महिलाओं से उनको मिलने वाली सुविधाएं एवं दिक्कतों के बारे में जानकारी ली गई।
अन्त में संयुक्त आकस्मिक निरीक्षण के समय जेल अधीक्षक को निर्देश दिया गया कि जिला कारागार के अन्दर साफ सफाई, तथा मीनू के अनुसार भोजन दिये जाने हेतु निर्देश दिया गया। जेल अधीक्षक को यह भी निर्देश दिया गया कि जेल के अन्दर कोई भी आपत्तिजनक सामान जैसे-चाकू,मादक पदार्थ,माचिस,ब्लेड कोई बन्दी न रखे, इसे प्रत्येक दशा में सुनिश्चित कराते हुए जेल मैनुअल के अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाय।