अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री व निर्मित शस्त्र के साथ यूपी एटीएस ने 5 सदस्यों को किया गिरफ्तार

 
अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री व निर्मित अर्द्ध-निर्मित शस्त्र के साथ तस्करी करने वालो गिरोह के 05 सदस्य UP ATS व थाना कोतवाली घोसी जनपद मऊ के आपरेशन में गिरफ्तार
 उत्तर प्रदेश ATS व थाना कोतवाली घोसी को विगत कई दिनों से आसूचना प्राप्त हो रही थी कि जनपद आजमगढ़ व मऊ से कुछ लोग अबैध शस्त्र व कारतूस बनाने वाला गिरोह कार्य कर रहा है । जिस आसूचना को भौतिक एवं इलेक्ट्रानिक सर्विसलान्स से विकसित करने के उपरान्त अवैध शस्त्र बनाने वाले अन्तर जनपदीय गिरोह के 05 सदस्यों को आज दिनांक 26.06.2022 को समय 7:30 बजे हमीदपुर से UP ATS व थाना कोतवाली घोसी द्वारा 1. नौसाद अहमद पुत्र अमानतउल्लाह निवासी हमीदपुर, थाना घोसी, जनपद मऊ आदि 04 नफर को गिरफ्तार किया गया उक्त अभियोग में कुल 02 अभियुक्त वांछित है जिनका नाम क्रमशः- 1 अनवार उर्फ़ मुन्नू पुत्र इरसाद अहमद नि. नेवादा थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़, 2. मोहम्मद फैसल पुत्र मिफ्तार नि. ग्राम अंजान शहीद थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ है । इन अभियुक्तों के पास से भारी मात्रा में पिस्टल, रिवाल्बर, बंदूक, तमन्चा, आदि का निर्माण कार्य किया जा रहा था जिसे ATS टीम व घोसी पुलिस के संयुक्त आपरेशन में बरामदगी व गिरफ्तारी की गई है जिसके सम्बन्ध में मु0अ0सं0- 326/2022 धारा- 3/5/7/25/25(1)क/25(4)/25(5)/ 26(1)/26(2)/27/32 ARMS ACT व 34/120B भा.दं.वि. थाना घोसी, जनपद मऊ में पंजीकृत किया गया ।

*बरामदगी का विवरण-*
1. .32 बोर रिवाल्वर - 04 अदद 
2. .32 बोर पिस्टल - 01 अदद 
3. .12 बोर SBBL होम मेड बन्दूक- 01 अदद ।
4. .12 बोर तमंचा - 2 अदद 
5. .315 बोर तमंचा - 1 अदद 
6. .32 बोर खोखा कारतूस - 7 अदद I
7. .22 बोर खोखा कारतूस –1 अदद I
8. एयर गन - 1 अदद I
9. लोहे का चापड़ - 1 अदद I
10. अर्द्ध-निर्मित रिवाल्बर, पिस्टल, तमन्चा आदि के पार्ट  
11. शस्त्र बनाने के उपकरण एवं रॉ मटेरियल - एक अदद बड़ी व छोटी आरी मय फर्मा , लोहे की कटी हुयी भिन्न-भिन्न आकार की 10 अदद प्लेट, दो लोही की हथौड़ी, 10 अदद लोहे की छोटी-बड़ी स्प्रिंग ,13 अदद छोटी-बड़ी रेती, एक अदद पिलास, एक अदद पेचकस, दो अदद लोहे की रिन्च, क अदद लोहे की सड़सी, दो अदद पत्थर(धार लगाने वाला) , दो अदद लोहे की सुम्मी, पाँच अदद लोहे की छोटी-बड़ी छिनी, एक अदद लकड़ी काटने की आरी, 08 अदद लोहे का छोटा बड़ा कतरन, 03 अदद लोहे की बैरल, एक अदद लोहे का पाईप, दो अदद लोहे का सफाई वाला बफ, एक अदद चाप, एक अदद लोहे का टेप, 03 अदद टप , 33 अदद लोहे का वर्मा, एक अदद लोहे की टेहुनी, एक अदद इलेक्ट्रानिक ड्रील मशीन, एक अदद ग्लाइन्डर, एक अदद बाक मशीन, एक अदद लोहे की भट्ठी, एक अदद ड्रिल मशीन, एक अदद इलेक्ट्रानिक ड्रिल मशीन स्टैण्ड आदि I
12. विभिन्न कम्पनियों की -04 अदद एंड्राइड फोन
13. जामा तलाशी -270 रुपया 

*गिरफ्तार अभियुक्तो का विवरणः-*
1. नौसाद अहमद पत्र अमानतउल्लाह निवासी हमीदपुर, थाना घोसी, जनपद मऊ I
2. अमरजीत यादव पुत्र स्व0 बसन्त यादव निवासी छत्तरपुर चकिया, थाना जीयनपुर, जनपद आजमगढ़ ।
3. विवेक यादव पुत्र हरिलाल यादव निवासी- केशवपुर महमूद पट्टी, थाना जीयनपुर, जनपद आजमगढ़ ।
4. अमन पुत्र चन्द्रजीत निवासी आर्यनगर, जीयनपुर, थाना जीयनपुर, जनपद आजमगढ़ ।
5. गिरधारी चौहान पुत्र स्वर्गीय श्री किशुन चौहान ग्राम नुरुल्लाहपुर, थाना मधुबन ,जनपद मऊ ।