मऊ की बेटी सुधा चौहान को सिविल सर्विसेज की परीक्षा में मिला 534वां रैक

 


मऊ-- मऊ जनपद भी सिविल सर्विसेज की परीक्षा में कामयाबी का पताका फहराने में कामयाब रहा, पूरे देश में जहां बेटियों ने अपने बुलंदियों का लोहा मनवाया है तो मऊ में भी अब तक जो समाचार सिविल सर्विसेज की कामयाबी का मिला है वह सफलता भी मऊ की बेटी के नाम ही है। मऊ जनपद के घोसी तहसील के ग्राम मुहम्मदपुर झोंटपुर निवासी एयर फोर्स के रिटायर्ड अधिकारी जंगबहादुर चौहान की बेटी सुधा चौहान ने दूसरे ही प्रयास में सिविल सर्विसेज की परीक्षा में 534वीं रैंक हासिल कर मऊ का मान सम्मान बढ़ाया है। वर्तमान में आजमगढ़ जनपद में जिला सेवायोजन अधिकारी के रूप में तैनात सुधा चौहान 2020 के पीसीएस परीक्षा में सफल होकर यहां तक पहुंची थी। लेकिन उनका मन, जुनून और लक्ष्य तो यहां पंहुचने का था जो वह अपनी मेहनत की बदौलत पा गई।

सुधा चौहान को 534 वी रैंक मिलने की सूचना जैसे ही परिजनों व ग्रामीणों को मिली सभी खुशी से उछल पड़े। सुधा चौहान ने सफलता का श्रेय उन सभी को जाता है जो मेरे आईएएस अधिकारी बनने के सफर में साथ रहे। खासतौर पर मेरे माता-पिता,जो बहुत ज्यादा सहयोग करते थे। मेरे दोस्तों को भी,जिन्होंने मुझे गाइड किया। मुझे ऐसे परिणाम की उम्मीद नहीं थी,यह आश्चर्यजनक लेकिन बेहद शानदार है।