पुलिस अधीक्षक मऊ श्री सुशील घुले के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के थाना सरायलखंसी पुलिस द्वारा सिकटिया ओवरब्रीज के पास से अनिल यादव पुत्र कमला यादव निवासी सिकटिया थाना सरायलखंसी तथा मनोज यादव पुत्र रामसोच यादव निवासी हलधरपुर थाना हलधरपुर जनपद मऊ को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से दिनांक 10.02.2022 को ग्राम भुजौटी में रात्रि करीब 10 बजे वादी सुरेन्द्र यादव निवासी असलपुर के ट्रक से चोरी हुये 4630 रुपये व एक मोबाइल फेान बरामद किया गया तथा मनोज यादव के कब्जे से एक अवैध तमंचा .303 बोर व एक जिंदा कारतूस .303 बोर बरामद किया गया। इस सम्बन्ध में पूर्व में थाना स्थानीय पर पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0 83/22 धारा 379 भादवि0 में धारा 411 भादवि0 की बढ़ोत्तरी कर अभियुक्तगण का चालान न्यायालय किया गया तथा बरामद अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस के सम्बन्ध मे धारा 3/25 आयुद्ध अधिनिमय का अभियोग पंजीकृत किया गया
HomeUnlabelled
मऊ --2 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी के 4630 रूपये, एक मोबाइल फोन तथा अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद-