तीन अन्तरराज्यीय मादक पदार्थ तश्कर गिरफ्तार, कब्जे से लगभग 01 करोड 01 लाख 25 हजार रूपये कीमती हेरोइन ( 01 किग्रा0 110 ग्राम) व चरस (01 किग्रा0 35 ग्राम) तथा एक स्कार्पियों वाहन बरामद-ं
पुलिस अधीक्षक मऊ श्री सुशील घुले के निर्देशन में विधानसभा चुनाव-2022 के दृष्टिगत अपराध/अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के थाना दोहरीघाट पुलिस व एसटीएफ लखनऊ टीम को समय करीब रात्रि 02.10 बजे कस्बा दोहरीघाट से एक स्कार्पियों वाहन सवार तीन संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक बैग में 01 किग्रा0 110 ग्राम हेरोइन तथा 01 किग्रा0 35 ग्राम चरस बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने पूछताछ में उक्त व्यक्तियों का नाम क्रमशः धर्मेन्द्र गौड़ पुत्र स्व0 श्रीप्रकाश गौड़ निवासी मोहल्ला चिल्लूपार कलूटशाह शिवाला कस्बा बड़हलगंज थाना बड़हलगंज जनपद गोरखपुर, लालबिहारी मोदनवाल उर्फ सिन्टू पुत्र राजू मोदनवाल निवासी मो0 नई हनुमानगढ़ी कस्बा थाना बढ़हलगंज जनपद गोरखपुर तथा घनश्याम माली पुत्र देवीलाल माली निवासी बोलिया थाना गरोठ जनपद मन्दसौर (म0प्र0) बताया । वही अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हम लोग उक्त माल बाराबंकी व मध्य प्रदेश से लाते है तथा गोरखपुर व बड़हलगंज तथा आसपास के क्षेत्रों में इसकी बिक्री करते है, उक्त बरामद स्कार्पियों लाल बिहारी मोदनवाल की है जिसका हम लोग उपयोग तश्करी में करते है।
इस सम्बन्ध में उक्त अभियुक्तों के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 43/22 धारा 8/20/27 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया तथा बरामद स्कार्पियों वाहन का अर्न्तगत धारा 207 एमवी एक्ट सीज किया गया।