मऊ रेलवे का मुख्य गेट द्वार अब सुंदर तिराहा बनेगा


बस स्टैंड के बाद अब रेलवे स्टेशन मऊ के मुख्य गेट पर जो बस स्टैंड के सामने खुलता है। रेलवे मुख्य पगेट के सुंदरीकरण कराने तथा यातायात को सुगम बनाने हेतु रेलवे विभाग के मंडलीय अधिकारी श्री दीपक आईआईआरएस ,श्री दिलीप आई ओ डब्ल्यू के साथ निरीक्षण किया गया। जिसमें निर्देशित किया गया कि मुख्य गेट पर रेलवे स्टेशन का लोगो बनाते हुए वृहद तिराहा विकसित किया जाए। मुख्य गेट को की चौड़ाई को दुगनी की जाए। रेलवे विभाग के अधिकारियों ने भी अति शीघ्र काम करना शुरू करने के लिए सहमति प्रदान की है ।इस प्रकार रेलवे का मुख्य गेट द्वार पर भी सुंदर तिरहा के रूप में विकसित होगा साथ में क्षेत्राधिकारी नगर भी उपस्थित रहे।🇮🇳