Mau- इस दिन तक कक्षा 12 तक रहेंगे स्कूल बंद

मऊ जिला अधिकारी निर्देशानुसार कोविड –19 संक्रमण के बढ़ते प्रभाव एवं शीतलहर के दृष्टिगत छात्र हित आपदा प्रबन्धन अधिनियम एवं उ ० प्र ० लोक स्वास्थ्य एवं महामारी अधिनियम 2020 के सुसंगत प्राविधानों के अन्तर्गत जनपद मऊ के कक्षा 12 तक के समस्त बोर्डों के समस्त विद्यालय ( राजकीय / निजी / अशासकीय सहायता प्राप्त / मदरसे / संस्कृत विद्यालय ) दिनांक 06.01.22 से 16.01.22 तक छात्रों हेतु बन्द करने का आदेश दिया जाता है । ऑनलाइन कक्षायें जारी रहेंगी । कोविड टीकाकरण हेतु उक्त कक्षाओं के अध्ययनरत 15 से 18 वर्ष के छात्रों को उक्त अवधि में मात्र टीकाकरण हेतु विद्यालय में बुलाया जा सकेगा।