किड्स किंगडम सीनियर सेकेंडरी स्कूल भुजौटी, मऊ ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नाम पोस्टकार्ड द्वारा अपना संदेश भेजा।पोस्टकार्ड पर आजादी के उन गुमनाम नायकों के बारे में संदेश लिखा जो अपनी जान की बाजी लगाते हुए देश का सिर ऊँचा किया है।विद्यालय-प्रांगण में पोस्टकार्ड प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें कक्षा-4 से 12वीं तक के छात्र-छात्राएं स्वतंत्रता संग्राम के "गुमनाम नायक व 2047 में भारत के लिए मेरा दृष्टिकोण" विषय पर लिखने का प्रयास किया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित श्री अरुण शुक्ला, सहायक डाक अधीक्षक-मऊ ने रिबन काटकर प्रतियोगिता का प्रारम्भ कराया एवं अपने सम्बोधन में कहा कि आप ही देश के भविष्य हैं और पोस्टकार्ड जैसे विधा को जीवन्त रखने की आवश्यकता है।इसके पूर्व विद्यालय के छात्राओं द्वारा स्वागत गीत से मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया।प्रतियोगिता में सफल प्रतिभाओं को मुख्य अतिथि के द्वारा सम्मानित किया गया।अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमान प्रशांत राय जी ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर आभार व्यक्त करते हुए प्रतियोगियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।कार्यक्रम का संचालन हिन्दी-शिक्षक सुनील कुमार ने किया।