रोटरी क्लब मऊ ने आयोजित किया निःशुल्क जांच शिविर

रोटरी क्लब मऊ ने आयोजित किया निःशुल्क जांच शिविर
रोटरी क्लब मऊ एव शारदा नारायन हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में आज बघई पोस्ट भोजपुर जिला ग़ाज़ीपुर एव ग्राम पुनापर मऊ में निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमे शारदा नारायन हॉस्पिटल के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ राहुल कुमार एव न्यूरोसर्जन डॉ रुपेश ०के० सिंह ने मरीज़ो परामर्श दिया। शिविर में 235 लोगो का बी०पी,शुगर,सांस की जांच की गयी । दोपहर बारह बजे से शुरू हुए इस शिविर में विभिन्न रोगों के डॉक्टरों ने गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीज़ो की जांच कर उनका उपचार किया। साथ ही कोविड महामारी सहित अन्य बीमारियों से बचाव के लिए अपने सुझाव दिए। पांच बजे शाम तक इस शिविर में कुल 235 लोगों का उपचार कर निःशुल्क दवाये भी वितरित की गयी। जांच के दौरान करीब 25 लोग स्वस्थ मिले।