गाजीपुर तिरहे से आजमगढ मोड तक सडक यातायात को सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए प्रशासन द्वारा निम्न कार्रवाई की जा रही है ----
(1)लोगों को चेतावनी के लिए आदेश का बैनर लगाया गया है कि यदि कोई सड़क पर वाहन खड़ा करता है तो चालान कर अर्थदंड वसूला जाएगा।
(2) सड़क पर यदि कोई अवैध व्यवसायिक गतिविधि की जाती है तो भी जुर्माने की कार्यवाही आरोपित की जाएगी।
(3)सड़क के किनारे दुकानों द्वारा यदि टीन-शेड लगाकर बढ़ाया गया है तो उसे हटा लें अन्यथा अवैध अतिक्रमण हटाते हुए सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
(4) आजमगढ़ मोड़ पर स्थित ट्रांसफार्मर को हटाने की कार्यवाही जारी है, फाउंडेशन बनाया जा रहा है अति शीघ्र स्थानांतरित कर दिया जाएगा।
आजमगढ़ गाजीपुर तिराहा मार्ग पर 41 व्यक्तियों की गाड़ी का चालान किया गया तथा कुल 108 व्यक्तियों का गाड़ी का चालान किया गया और जुर्माना लगाया गया। साथ ही लोगों को चेतावनी और जागरूक करने के लिए 10 भीड़भाड़ वाले चिन्हित स्थलों पर बैनर लगाया गया है साथ में क्षेत्राधिकारी नगर और थाना अध्यक्ष कोतवाली एवं यातायात सब इंस्पेक्टर उपस्थित रहे