किड्स किंगडम सीनियर सेकेंडरी स्कूल भुजौटी, मऊ ने आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत भाषण प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय-सभागार में किया।प्रतियोगिता का प्रारंभ दीप-प्रज्ज्वलन से हुआ!जिसमें कक्षा-6वीं से 8वीं तथा 9वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं ने "स्वतंत्रता के लिए भारत का संघर्ष "विषय पर सारगर्भित भाषण दिए। मंगल पांडेय, खुदीराम बोस, राजगुरू, भगत सिंह के त्याग का वर्णन करते हुए सबको सोचने को मजबूर कर दिए।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित श्रीमान डा.ए.के.मिश्रा पूर्व प्राचार्य, डी.सी.एस.के ,म ऊ रहे। डॉक्टर एस.के. मिश्रा ने अपने सम्बोधन में कहा कि पढो़,दो गुना लिखो और हमें तीन गुना चिंतन ,मनन करना चाहिए। यही नहीं अपने विषय पर दिल और दिमाग से कार्य करें तो हम स्थायी रूप से जीवन-पर्यन्त तक जारी रख सकते हैं। इसके पूर्व विद्यालय के छात्राओं द्वारा स्वागत गीत से मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया।वहीं एकल नृत्य के द्वारा लोग झूम उठे। निणार्याक -मंडल के रूप में श्रीमान शशिकांत तिवारी, श्रीमती रेखा खंडेलवाल मैम रहे। प्रतियोगिता में सफल प्रतिभाओं को मुख्य अतिथि के द्वारा सम्मानित किया गया।अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमान प्रशांत राय जी ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर आभार व्यक्त करते हुए प्रतियोगियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।कार्यक्रम का सफल संचालन अर्पिता पाठक और सिद्धि खंडेलवाल ने किया।इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रधानाचार्य प्रशांत राय, विवेक राय, पल्लवी पांडेय, सुनील कुमार, राकेश गुप्ता, रवि राय अंकिता समीक्षा आदि शिक्षक गण उपस्थित रहे।