कानपुर: इस कारोबारी के पास से छापेमारी के दौरान अब तक 357 करोड़ कैश और जूलरी बरामद

इत्र कारोबारी पीयूष जैन को कानपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है. अब तक की छापेमारी के दौरान उनके पास से 357 करोड़ कैश और जूलरी बरामद की गई है. बता दें कि पीयूष जैन कानपुर के नामी-गिरामी इत्र व्यापारी हैं. ये मामला अवैध कारोबार और टैक्स की चोरी का है.पिछले गुरुवार को जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय यानी डीजीजीआई और आयकर विभाग की टीम ने कन्नौज के इत्र कारोबारी पीयूष जैन के कानपुर वाले घर पर छापा मारा था. इस दौरान अलमारियों में इतने पैसे मिले थे कि नोट गिनने की मशीनें बुलाई गईं. कुल आठ मशीनों के जरिए पैसे को गिना गया था.कानपुर के ज्यादातर पान मसाला मैन्युफैक्चर्स पीयूष जैन से ही पान मसाला कम्पाउंड खरीदती हैं. इस बीच, रविवार को कारोबारी के कन्नौज स्थ‍ित पुश्तैनी घर में भी छापेमारी की गई है.