मऊ के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं ये विभूतियाँ: शक्ति

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य तथा भाजयुमो पश्चिम बंगाल के प्रभारी शक्ति सिंह के नेतृत्व में मऊ के युवाओं द्वारा सिविल लाइन सब्जी मंडी के सामने स्थित शहीद लांस नायक श्री सुदामा राजभर तथा बलिया मोड स्थित लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा के आसपास स्वच्छता अभियान चला कर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया| 
लांस नायक श्री सुदामा राजभर ने जम्मू कश्मीर में कई आतंकियों को मार गिराते हुए देश की सेवा में सर्वोच्च बलिदान दिया था| 

इस अवसर पर मऊ के युवाओं से आवाहन करते हुए शक्ति सिंह ने कहा कि, "देश को एक सूत्र में पिरोने वाले सरदार पटेल तथा देश के रक्षा के लिए दुश्मनों से लड़ते हुए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले सुदामा राजभर मऊ के युवाओं के लिए आदर्श हैं| आज मऊ उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में अपराध के दौर से बाहर निकालकर विकास की राह पर आगे बढ़ना चाहता है| ऐसे समय में यह और भी आवश्यक हो जाता है की हमअपने विभूतियों की स्मृतियों को सहेजें |"