जनरल बिपिन रावत को रोटरी क्लब मऊ ने दी श्रद्धांजलि

देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस विपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत एवं अन्य 11 सैन्य कर्मियों की मौत पर आज रोटरी क्लब मऊ द्वारा शारदा नारायन हॉस्पिटल सभागार में शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमे रोटरी क्लब मऊ अध्यक्ष डॉ संजय सिंह,रोटेरियन डॉ सुजीत सिंह ,डॉ मधुलिका सिंह रोटेरियन प्रदीप सिंह ,रोटेरियन पुनीत जायसवाल,रोटेरियन प्रतीक जायसवाल,रोटेरियन सौरभ बरनवाल ने पुष्प अर्पित किया तथा मोमबत्ती जलाकर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।इस मौके पर रोटरी क्लब मऊ अध्यक्ष डॉ संजय सिंह ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा की चीफ ऑफ डिफेंस विपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत एवं 11 और फौजी ऑफ‍िसर्स के निधन का सुनकर अत्यंत दुख हुआ,ऐसे वीर सपूतों को शत-शत नमन।ऐसे लोगो का जाना देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है। हर भारतीय को अपने इस जांबाज को खोने का दर्द है। इस मौके पर गौरव,मनीष ,सुमित ,शादाब हामिद एव अस्पताल परिसर के सभी कर्मचारी मौजूद रहे।