जिला प्रचारक राजीव नयन के नेतृत्व में लगभग 1लाख लोगों के कार्यक्रम में भाग लेने का आह्वान
जिला प्रचारक ने दिया नारा "बलिदानों के सम्मान में मऊ के मैदान में"
मऊ- स्वाधीनता के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत दिनांक 19 दिसंबर को बलिया मोड़ स्थित मऊ स्टेडियम में सामूहिक वंदे मातरम गायन का कार्यक्रम रखा गया है। जिला प्रचारक राजीव नयन ने बताया कि यह कार्यक्रम भारत माता को स्वतंत्र कराने के लिए हंसते-हंसते मातृभूमि की बलिवेदी पर अपने प्राण न्यौछावर करने वाले लगभग 7 करोंड़ वीर बलिदानियों के सम्मान में हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं,आज हमारा देश तमाम झंझावातों को झेलते हुए शिक्षा, विज्ञान तकनीकी, उत्पादन, खेल, कृषि आदि क्षेत्रों में विश्व गुरु बनने की राह पर आगे बढ़ रहा है। और यह अवसर हमारे महापुरुषों एवं स्वाधीनता के शहीदों के कारण ही संभव हो पाया है,हम उनके बलिदान को भुला नहीं सकते उन्हीं वीर बलिदानियों को समर्पित इस गौरवशाली उत्सव में जनपद के विभिन्न खंडों में अमृत महोत्सव रथ का संचालन हो रहा है।और यह रथ जनपद के समस्त 675 गांव में पहुंचकर उन शहीदों की याद में वंदे मातरम गायन किया गया।इसी क्रम में जनपद मुख्यालय सहित जनपद के 400 चौराहों पर भारत माता की आरती व वंदे मातरम गायन का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया,साथ ही संपूर्ण जनपद में 25 प्रबुद्ध वर्ग गोष्ठियों का आयोजन व जनपद के विभिन्न विद्यालयों में आयोजन समिति द्वारा वंदे मातरम का सामूहिक गायन किया गया और बलिदानियों की गौरवगाथा को बताया गया इसी क्रम में आज दिनांक 16 दिसंबर को सुबह 8:00 बजे सामूहिक गायन से संबंधित जनपद मुख्यालय के बलिया मोड़ स्टेडियम पर एक आवश्यक बैठक कर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई तथा सुरक्षा, साफ-सफाई परिसर व्यवस्था, मीडिया आदि के संयोजक एवं सहसंयोजक का दायित्व सौंपा गया इसी के साथ कार्यक्रम से संबंधित एक पत्र का लोकार्पण भी किया गया। कार्यक्रम में ,देवेंद्र मोहन सिंह, राजेश पाण्डेय जी सत्य मित्र सिंह दिनेश, डा०मधुकर जी, किशन जी, सोनू पांडेय जी, डा०मनीष राय, विनोद जी,विकाश सिंह,सुनील जी प्रवीण जी अभिषेक खंडेलवाल सुधीर जी आदि लोग शामिल रहे।