*"हाथरस की बेटी के स्मृति दिवस*" के अवसर पर सपा जनो ने दीप प्रज्वलित कर पीड़िता को याद किया जैसा की एक दलित समुदाय की बेटी हाथरस की रहने वाली को सामंतीयो के लड़कों द्वारा रेप कर गला घोंट दिया गया था। अपराधियों को बचाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने उस बेटी के शव को रात के अंधेरे में जला दिया। परिवार तडपता रहा जिनकी एक भी सुनवाई नहीं हुई। इस जघन्य अपराध तथा बिटिया की स्मृति में उन्हें दीप जलाकर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर सपा के नि. जिलाध्यक्ष धर्म प्रकाश यादव, पुर्व चेयरमैन अरशद जमाल, रामधनी चौहान, मुरलीधर यादव, दिलीप पांडेय,गौरव पांडेय, शाहनवाज आलम, शंभु सोनकर आदि उपस्थित रहे।
HomeUnlabelled
मऊ -हाथरस की बेटी के स्मृति दिवस पर सपाजनों ने कार्यालय पर दीप जलाकर पीड़िता को श्रद्धांजली दी