मऊ--मतदाता जागरूकता एवं भाजपा सदस्यता अभियान

 दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय पदाधिकारी शक्ति सिंह द्वरा मऊ में एक मतदाता पंजीकरण जागरूकता और भाजपा सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा प्रभारी श्री सहजानंद राय जी तथा जिलाध्यक्ष श्री प्रवीण गुप्ता जी मौजूद रहे जिसमें 
दोनों अतिथियों ने हरी झण्डी दिखाकर कार्यक्रम की शुरुआत की
इस अवसर पे पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
इस मौके पर श्री शक्ति सिंह जी कहा की,
 हमारे पूर्वजों ने वोट के अधिकार के लिए एक लंबी लड़ाई लड़ी और 15 अगस्त 1947 को अनेको कठिनाईयों को सहन करते हुए उन्होंने अन्याय व अराजकता के विरुद्ध इस लड़ाई में जीत हाशिल की जिसके फलस्वरूप हमें वोट करने का अधिकार प्राप्त हुआ। वोट करना न सिर्फ एक जिम्मेदारी है बल्कि हमारा कर्तव्य भी है। जब आप वोट करने जा रहे हो तो इस बात का विशेष ध्यान रखें की कौन सी ऐसी राजनीतिक पार्टी है जो हमारे सीमाओं की सुरक्षा कर सकती हैं। जो हमारे क्षेत्र का विकास कर सकती हैं धनबल बाहुबल अपराध इन सब को नकारते हुए विकास की राजनीति का चुनाव करिए।