Up Weather Update |
उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलता जा रहा है. दिसम्बर शुरू होने के साथ ही सर्दी अपने चरम पर पहुंचना शुरू हो गई है. अभी कड़कड़ाती ठंड ने दस्तक भी नहीं दी कि यूपी के मेरठ शहर मे तापमान उत्तराखंड के पारे से भी नीचे जा चुका है. जिसकी वजह से मौसम ठंड़ा होता जा रहा है ।
यूपी के इन शहरों में शुरू होने वाली है शीतलहर
बता दें यूपी के कई शहरों, कानपुर, लखनऊ, आगरा, अलीगढ़, वाराणसी और मेरठ में शीतलहर और बारिश होने का अनुमान लगाया जा रहा है. ऐसे में इन शहरों में तेजी से मौसम ठंडा होने के भी आसार है।
यह रहा आज का तापमान
आगरा में आज मैक्सिमम तापमाम 27 और मिनिमम 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा अलीगढ़ में मैक्सिमम 28 मिनिमम 7, बरेली में मैक्सिमम 23 मिनिमम 12, मुजफ्फरनगर में 26 मिनिमम 13, मेरठ में मैक्सिमम 27 मिनिमम 9, मऊ में मैक्सिमम 25 मिनिमम 12, और वाराणसी में मैक्सिमम 26 मिनिमम 14 दर्ज किया गया है।