उत्तर प्रदेश में अब वीकेंड लॉकडाउन को पूरी तरह से समाप्त कर दिया गया है। सरकार के नए निर्देशों के अनुसार अब रविवार को लगने वाला साप्ताहिक लॉकडाउन भी समाप्त कर दिया गया है। अब उत्तर प्रदेश में पहले की तरह सभी दुकानें खुल सकेंगी।
बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के चलते पहले वीकेंड लॉकडाउन के तहत शनिवार और रविवार दोनों दिन बाज़ार पूरी तरह से बंद थे, लेकिन इसमें छूट देते हुए इसे सिर्फ रविवार तक सीमित रखा गया था। वहीं अब उत्तर प्रदेश में रविवार का वीकेंड लॉकडाउन भी हटा दिया गया है।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस काफी हद तक काबू में आ गया है। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए ऐसा निर्णय लिया गया है।