मऊ -नगर पालिका द्वारा नगर को किया गया सैनेटाइज

कोरोना से बचाव के लिये पालिका का अभियान जारी...................
नगर पालिका द्वारा नगर को किया गया सैनेटाइज़,
अपर ज़िलाधिकारी केहरी सिंह व पालिकाध्यक्ष मुहम्मद तय्यब पालकी द्वारा गाज़ीपुर तिराहे से पालिका कर्मियों एवं सैनिटाइज़र स्प्रेयर व्हीकल को हरी झण्डी दिखाकर किया गया रवाना

मऊनाथ भंजन। कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचाव हेतु नगर पालिका परिषद द्वारा शनिवार को नगर में व्यापक रुप से सैनेटाइज़ेशन का कार्य किया गया। नगर के गाज़ीपुर तिराहा से पालिकाध्यक्ष श्री मुहम्मद तय्यब पालकी, अपर ज़िलाधिकारी श्री केहरी सिंह व अर्थ एवं संख्याधिकारी श्री रजनीश सिंह द्वारा पालिका कर्मियों को नगर का व्यापक सैनेटाइज़ेशन के लिये हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इसके उपरान्त पालिका कर्मियों ने गाज़ीपुर तिराहे से आज़मगढ़ मोड़, भीटी आदि मार्गों पर घरों व दुकानों को पालिका व फायर ब्रिगेड की मशीनों से पूरी तरह सैनेटाइज किया। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष मु0 तय्यब पालकी ने कहा कि नगर पालिका द्वारा कोविड-19 के संक्रमण की संभावित तीसरी लहर को दृष्टिगत रखते हुए पूरे नगर में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत नगर के प्रत्येक वार्डों में सफाई, सेनिटाइजेशन एवं फागिंग का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है। ताकि समय रहते कोरोना संक्रमण को रोका जा सके और संभावित तीसरी लहर से लोगों को बचाया जा सके।
   इस अवसर पर अपर ज़िलाधिकारी श्री केहरी सिंह, अर्थ एवं संख्याधिकारी रजनीश सिंह, सभासद दिनेश सिंह, सफाई एवं खाद्य् निरीक्षक -सत्य प्रकाश, नरेन्द्र कुमार, सालिम अंसारी आदि के इलावा पालिका के सफाई विभाग के कर्मचारीगण उपस्थित रहें।