मऊ --जाम की समस्या से जनमानस को राहत।


-शहर के रौज़ा बाजार क्षेत्र के बरनवाल मार्किट में नगरपालिका परिषद अध्य्क्ष श्री तैयब पालकी द्वारा STIS ( स्मार्ट ट्रैफिक इनफार्मेशन सिस्टम ) का शुभारंभ किया गया 


इस सिस्टम का उद्देश्य शहर क्षेत्र में लगने वाले यातायात जाम की समस्या से जनमानस व वाहन चालकों को राहत दिलाना हैं

इस अवसर पे श्री तैयब पालकी ने कहा कि इस ट्रैफिक सिस्टम का आज से ट्रायल शुरू हुआ हैं व इसे यातायात के सुचारू संचालन में उपयोगी पाए जाने पर इसे नगर के अन्य स्थानों पर भी स्थापित करने पर विचार किया जाएगा