मऊनाथ भंजन। नगर पालिका क्षेत्र स्थित वार्ड नं0 03 रामपुर चकिया में श्री खरमान के मकान से गुप्ता का हाता होते हुए अबू आमिर के मकान तक लगभग 6.14 लाख रुपये की लागत से निर्मित मिट्टी भराई एवं खड़ंजा एवं वार्ड नं0 05 चन्द्रभानपुर (ख्वाजाजहांपुर) में श्री कमलाकान्त से श्री प्रेम प्रकाश राय के मकान होते हुए अनिल के मकान तक लगभग 5.94 लाख रुपये की लागत से निर्मित हुए आंशिक नाली, मिट्टी एवं खड़ंजा कार्यों का लोकार्पण पालिकाध्यक्ष मु0 तय्यब पालकी ने क्षेत्रीय सभासद श्री गोरखनाथ की उपस्थिति में किया। यह कार्य संयुक्त रुप से लगभग 12.08 लाख रुपये की लागत से पूर्ण हुए है।
नगर के इस तीव्र विकास से गदगद क्षेत्रीय सभासद श्री गोरखनाथ ने श्री पालकी का हृदय तल से आभार व्यक्त किया है। अपनी कृतज्ञता में उन्होंने कहा कि पालिकाध्यक्ष शहर के लिये उत्तम कार्य कर रहे हैं जिससे लोगों को लगातार सुविधायें प्राप्त हो रही हैं।
लोकार्पण के इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष श्री मुहम्मद तय्यब पालकी ने कहा कि अवाम की आवश्यकताओं एवं हितों को मद्देनजर रखते हुये नगर की बड़ी समस्याओं के हल के प्रति मैं गम्भीर हूँ। उन्होने कहा कि नगरवासियों को बेहतर नागरिक सुविधा उपलब्ध कराने व नगर को स्वच्छ-सुन्दर, हरा-भरा एवं प्रकाशमय बनाने के लिये मंै लगातार प्रयासरत हूं। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि नगर को हर प्रकार से उन्नति एवं समृद्धि के मार्ग पर अग्रसर करने के लिये पालिका द्वारा सार्थक कार्य किये जा रहे हैं। नगरवासियों कोे हर प्रकार की बुनियादी सहूलतें उपलब्ध कराने के लिये पूरे नगर में नलकूपों का अधिष्ठापन, पम्प हाउस का निर्माण, पानी की निकासी तथा जल-जमाव से नगर को बचाने हेतु नाली एवं नालों का निर्माण, रास्ता निर्माण आदि काम कराये रहे हैं। उन्होने कहा कि मैंने नगर के समुचित विकास का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके लिये सभी आवश्यक एवं उपयुक्त होने वाले संसाधनों की उपलब्धता एवं उपयोगिता भी सुनिश्चित की जा रही है। इसके लिये उन्होंने नगर की प्रिय अवाम से सहयोग की भी अपील की है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से सभासदगण श्री गारेखनाथ, अबरार अहमद, शंकर चैधरी, राम स्नेही, अबु भाई, इब्राहिम, शब्बीर अहमद, राजेन्द्र, भोला, शमशेर, बृजभूषण, विजयी चैधरी, ईश्वरचन्द, अबू अंसारी, श्रवण कुमार, महेन्द्र पप्पु, हरिनाथ, शमशेर, अबुलैश अंसारी, आदि के इलावा बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे