जिला पंचायत अध्यक्ष व सदस्यगणों की 12 जुलाई 2021 को होगा शपथग्रहण व बैठक

 जिला पंचायत मऊ के नवनिर्वाचित मा0 अध्यक्ष व मा0 सदस्यगण को दिनांक 12 जुलाई 2021 को प्रातः 11ः00 बजे जिला पंचायत प्रांगण में शपथ ग्रहण कराये जाने का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। शपथ ग्रहण उत्तर प्रदेश क्षेत्र पंचायत तथा जिला पंचायत अध्यक्ष या प्रमुख आदि के पद की शपथ नियमावली 1994 के प्राविधानों के अनुसार सम्पन्न होगा। मा0 नवनिर्वाचित अध्यक्ष की अध्यक्षता में नव गठित जिला पंचायत मऊ की प्रथम बैठक अपरान्ह 02ः00 बजे से जिला पंचायत सभागार में आयोजित होगी। इसमें जिला पंचायत की समितियों के गठन पर विचार किया जायेगा।